लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बहराइच के लिए रवाना हुए. वह बहराइच में लखीमपुर खीरी घटना में मारे गए मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्हें सांत्वना देंगे. राजधानी लखनऊ से रवाना होने के पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैं दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए बहराइच जा रहा हूं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लेने और सरकार को नोटिस देने के बाद न्याय देते हुए सरकार को दिखना चाहिए. सरकार बड़े-बड़े के विज्ञापन छाप कर दमदार सरकार होने का दावा करती है, लेकिन सरकार को दमदारी से कार्रवाई भी करती हुई नजर आनी चाहिए. गृह राज्य मंत्री के आरोपी बेटे के यहां समन तामील कराया जा रहा है. यह पहला मामला है समन तामील कराते समय गुलदस्ता दिया जा रहा है.