उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में बोले अखिलेश, आतंकवाद पर लगाम लगाने में फेल हुई मोदी सरकार - लोकसभा चुनाव

अखिलेश यादव ने रविवार को गठबंधन के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया. उन्होंने बहराइच में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौैरान उन्होंने भाजपा पर तीखे प्रहार किए और मतदाताओं से गठबंधन को जिताने की अपील की.

अखिलेश यादव ने बहराइच में किया चुनाव प्रचार

By

Published : May 4, 2019, 11:24 PM IST

बहराइच : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को चुनावी जनसभा की. अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा को जमकर ललकारा. उन्होंने कहा कि देश से आतंकवाद समाप्त करने की बात करने वाली सरकार बनारस में एक सिपाही से घबरा गई. वह सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि के पक्ष में समर्थन जुटाने आए थे.

अखिलेश यादव ने बहराइच में किया चुनाव प्रचार.

अखिलेश यादव के संबोधन की मुख्य बातें

  • आतंकवाद की बात करने वाले एक सिपाही से घबरा गए.
  • साजिश के तहत तेजबहादुर को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया.
  • पांच साल का मौका मिला, लेकिन आतंकवाद पर अंकुश नहीं लगा पाई भाजपा.
  • योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज बोले- आप कौन सा झंडा लेकर चलते हैं?
  • देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
  • सपा-बसपा गठबंधन को बताया किसानों और गरीबों का गठबंधन.
  • गठबंधन को जिताएं और समाज से नफरत मिटाएं.
  • जो लोग शौचालय नहीं बना पाए, वह नया भारत क्या बनाएंगे.
  • गठबंधन देगा देश को नया प्रधानमंत्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details