बहराइच: पंचायतों के सशक्तिकरण और संवैधानिक दर्जा लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन आंदोलित है. बहराइच में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा.
28 जनवरी से सहारनपुर से शुरू हुई अखिल भारतीय प्रधान संगठन की रैलीबहराइच पहुंची. इस दौरान संगठन अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 40 में ग्राम पंचायतों को सेल्फ गवर्नमेंट का दर्जा मिला है. देश प्रदेश की तरह ग्राम पंचायतों की भी सरकार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक मिले अधिकार को हासिल करने के लिए अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन कई सालों से संघर्षरत है.