उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने किया प्रदर्शन - akhil bhartiya pradhan sangthan

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने पंचायतों के सशक्तिकरण और संवैधानिक दर्जा लागू करने की मांग को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा. अखिल भारतीय प्रधान संगठन की रैली 28 जनवरी से सहारनपुर से शुरू हुई थी.

बहराइच

By

Published : Feb 23, 2019, 8:47 AM IST

बहराइच: पंचायतों के सशक्तिकरण और संवैधानिक दर्जा लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन आंदोलित है. बहराइच में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा.

जानकारी देते अखिल भारतीय प्रधान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी.

28 जनवरी से सहारनपुर से शुरू हुई अखिल भारतीय प्रधान संगठन की रैलीबहराइच पहुंची. इस दौरान संगठन अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 40 में ग्राम पंचायतों को सेल्फ गवर्नमेंट का दर्जा मिला है. देश प्रदेश की तरह ग्राम पंचायतों की भी सरकार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक मिले अधिकार को हासिल करने के लिए अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन कई सालों से संघर्षरत है.

संगठन की मांगों में पूरे भारतवर्ष में एक समान पंचायत राज व्यवस्था लागू की जाए. साथ ही ग्राम प्रधान के मानदेय व भत्ते में सम्मानजनक बढ़ोतरी की जाए. मृत्यु उपरांत आश्रितों को 20 लाख रूपया बीमा राशि दी जाए. ग्राम प्रधान को आय, जाति, निवास, प्रमाण पत्र और पट्टे आवंटित करने का पूर्ण अधिकार दिया जाए आदि मांगे प्रमुख हैं.

सहारनपुर से छ:सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ आन्दोलन प्रदेश के सभी जिलों में जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details