बहराइच:जिले में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना को देखते हुए कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. वैज्ञानिकों ने बताया कि पाकिस्तान से टिड्डी दल राजस्थान व मध्य प्रदेश होते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है. सरकार ने भी इसके लिए अलर्ट जारी किया है.
बचाव के लिए टीमों का गठन
जिला कृषि रक्षा अधिकारी आरडी वर्मा ने बताया कि टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना को देखते हुए शासन ने समस्त जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण व सीडीओ की अध्यक्षता में टीमें बनाई हैं. इन टीमों में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है. यह टीम टिड्डी दल के प्रकोप से सुरक्षा के लिए उपाय करेगी. साथ ही टिड्डियों के प्रकोप के रोकथाम के लिए समुचित कार्रवाई करेगी.
हरी वनस्पतियों को करते हैं नुकसान
आरडी वर्मा ने बताया कि टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग 2 से ढाई इंच लंबे किट होते हैं. यह कीट शाम 6 बजे से 8 बजे तक क्षेत्र में आकर जमीन पर बैठ जाते हैं और रात में फसलों को खा जाते हैं. टिड्डी दल सभी प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं और इस तरह टिड्डी दल का प्रकोप एक महामारी का रूप ले लेता है.