उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बारिश से फसलों को भारी नुकसान, आंकलन में जुटा कृषि विभाग - बहराइच कृषि विभाग

यूपी के बहराइच जिले में हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. शासन के निर्देश पर कृषि विभाग फसलों के हुए नुकसान का आंकलन कराने में जुटा है.

etv bharat
खेतों में जमा पानी

By

Published : Jan 18, 2020, 2:31 PM IST

बहराइच:जिले में पिछले कई दिनों तक लगातार हुई बारिश से दलहनी और तिलहनी फसलों के साथ-साथ सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर शासन और प्रशासन दोनों ही गंभीर दिख रहे हैं. शासन के निर्देश पर कृषि विभाग फसलों के नुकसान का आंकलन कराने में जुटा है.

फसलों के नुकसान का आंकलन करेगा कृषि विभाग.

बारिश से फसलों को नुकसान

  • दलहनी और तिलहनी फसलों से जिले का एक बड़ा क्षेत्र आच्छादित है.
  • इसमें अरहर, मसूर, उड़द और मूंग दलहनी फसलों में शामिल है, जबकि लाही सरसों तिलहनी फसलों के लिए जानी जाती है.
  • जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
  • बारिश के कारण निचले स्तर के खेतों में पानी भर गया है.
  • पानी भरने से इन फसलों के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
  • फसलों के नुकसान को लेकर शासन और प्रशासन गंभीर हैं.

फसलों का मिलेगा मुआवजा
उपनिदेशक कृषि विभाग आरके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर फसलों के नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है. आंकलन के बाद किसानों को फसल के फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को दो तरह से मुआवजा दिया जा सकता है. पहला शासन द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है और दूसरा बीमा कंपनी द्वारा किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -फतेहपुर में बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत

ABOUT THE AUTHOR

...view details