बहराइच: सूरत के कोचिंग सेंटर में आग लगने जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा ने जिले में संचालित कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा अब तक 30 कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है.
कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन का छापा
- विद्यालय निरीक्षक ने बिना कोचिंग प्रमाण पत्र के अनियमित रूप से संचालित किए जा रहे 13 कोचिंग सेंटरों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश निर्गत किए हैं.
- मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा ने कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया.
- मानक विहीन भवनों में संचालित एक कोचिंग सेंटर को बंद करने के लिए आला अफसरों को पत्र लिखा है.
- साथ ही अन्य कोचिंग सेंटरों को 4 दिनों के अंदर मानक के अनुरूप अग्निशमन संयत्रों की स्थापना कर अग्निशमन विभाग से नो ड्यूज प्राप्त कर ही कोचिंग सेंटरों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं.