उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाला - महिला को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल

बहराइच में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
तीन तलाक

By

Published : Nov 1, 2022, 10:32 PM IST

बहराइच: जनपद के नानपारा में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके पतिन ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि खैरीघाट थाना के टिकानपुरवा निवासी शाकिर ने अपनी बेटी सायमा का विवाह सात जनवरी 2018 को कोतवाली नानपारा के पुरानी ईदगाह मुहल्ला निवासी राहत हुसैन के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुरालीजन सायमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. महिला का आरोप है की दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति राहत हुसैन, ससुर अली हुसैन और सास ताजरुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details