बहराइच:जिले में गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. गन्ना किसानों का भुगतान समय से न किए जाने पर नाराज डीएम ने चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक को पुलिस कस्टडी में देने के निर्देश दिए है. जिला गन्ना अधिकारी ने बताया चिलवरिया चीनी मिल पर गन्ना किसानों का करीब 125 करोड़ रुपया बकाया है.
जिलाधिकारी ने बुलाई थी बैठक
मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई थी. जिसमें मिल प्रतिनिधि ने भुगतान शेड्यूल नहीं दिया, चीनी मिलों की बैठक में जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के भुगतान देरी के मामले पर चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिकारी को हिरासत में लेने के निर्देश दिए. डीएम के कहने पर उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए. कार्रवाई होते देख बाद में मिल प्रबंधन ने भुगतान का शेड्यूल दिए जाने को कहा, उसके बाद उन्हें छोड़ा गया.