बहराइच: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर गंभीर हो गया है. पुलिस बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के अभियान में जुटी है. जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बैंक शाखाओं, एटीएम और बैंक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बैंकों में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में किया गया. बैठक में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सभी बैंक शाखाओं, एटीएम और बैंक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराएं.