उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोविड-19 को लेकर किया गया माॅक ड्रिल, डीएम और एसपी रहे मौजूद - बहराइच में बशीरंगज पुलिस चौकी में मॉक ड्रिल

यूपी के बहराइच में बुधवार को कोविड-19 को लेकर बशीरंगज पुलिस चौकी में माॅक ड्रिल किया गया. माॅक ड्रिल में सभी संबंधित अधिकारी और इस कार्य के लिए गठित टीमें मौजूद रहीं.

बहराइच समाचार.
कोविड-19 को लेकर किया गया माॅक ड्रिल.

By

Published : Apr 9, 2020, 6:58 AM IST

बहराइच: बशीरंगज पुलिस चौकी में डीएम और एसपी की देख-रेख में कोविड-19 हेतु माॅक ड्रिल सम्पन्न हुआ. वर्तमान समय तक जनपद में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है. भविष्य में यदि किसी क्षेत्र में कोई पॉजिटिव केस पाया जाता है तो उस क्षेत्र में किस प्रकार से एरिया को सील कर पॉजिटिव व्यक्ति को बाहर निकाल कर दिया जाएगा. उस क्षेत्र की पूरी कम्युनिटी को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य की जाने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही का पुलिस चौकी बशीरगंज में माॅक ड्रिल किया गया. माॅक ड्रिल में सभी संबंधित अधिकारी और इस कार्य के लिए गठित टीमें मौजूद रहीं.

कोविड-19 को लेकर किया गया माॅक ड्रिल.

बशीरंगज पुलिस चौकी में डीएम और एसपी की देख-रेख में कोविड-19 के लिए माॅक ड्रिल सम्पन्न हुआ. यहां पर विभिन्न टीमों द्वारा किये जाने वाले सर्वें कार्य को जिलाधिकारी ने स्वयं टीम के साथ घर-घर जाकर देखा. कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र की सुपरवाईजर नीरजा सिंह ने जिलाधिकारी राहत कोष के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार को 10 हजार रुपये की धनराशि का चेक भेंट किया.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, अर्बन के नोडल अधिकारी डाॅ. पी. के. वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार मौजूद रहे. साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, सीडीपीओ नगर आनन्द श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न टीमों के सदस्य स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर्स, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details