उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच : प्रशासन गरीब और जरूरतमंदों में बांट रहा भोजन और राशन - गरीबों में राशन और भोजन वितरित किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रशासन गरीब और जरूरतमंदों में राशन और भोजन का वितरण करा रहा है, जिससे उन्हें भूखा न रहना पड़े. प्रशासन ने 4 लाख 70 हजार राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया है.

राशन कार्ड धारकों को बांटा जा रहा राशन
राशन कार्ड धारकों को बांटा जा रहा राशन

By

Published : May 7, 2020, 9:48 AM IST

बहराइच: जनपद में लॉकडाउन-3 के कारण गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूरों को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन प्रयत्नशील है. प्रशासन ने 4 लाख 70 हजार राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. वहीं जरूरतमंदो को पका हुआ भोजन और खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.

गरीबों और जरूरतमंदों में वितरण किया जा रहा राशन
कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन-3 शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद, गरीब, असहायों के लिए प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है.

प्रशासन गरीबों में बांट रहा खाना

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि जिले में 6 लाख 96 हजार 4 सौ 25 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक 4 लाख 70 हजार 4 सौ 4 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है. इनमें से 1 लाख 57 हजार 5 सौ 1 लाभार्थियों को खाद्यान्न नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही खाद्यान्न वितरण केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन 100 परिवारों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, आधा किलो नमक, 1 किलो दाल, एक पैकेट मसाला, आधा लीटर सरसों तेल और साबुन का वितरण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि वन टांगिया और थारू बाहुल्य 13 गांवों में 350 खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए हैं. इसके साथ ही 14 विकास खंडों और एक नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20 हजार 500 बिस्किट के पैकेट वितरित कराया गया है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय में जनसामान्य को खाद्यान्न सामग्री, फल, दूध, सब्जी, पानी, रसोई गैस की डोर-टू-डोर आपूर्ति के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details