बहराइच: जिला पंचायत के एक और सरकारी आवास को गुरुवार अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने खाली कराकर ताला लगा दिया. आवास किराए पर दिया गया था. नोटिस का जवाब न देने पर आवास में रखा सामान पुलिस ने बाहर कर दिया, जबकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पुत्री को तीन दिनों में आवास खाली न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
आवास को दे रखा था किराए पर
जिला पंचायत के सरकारी आवास में पिछले 10 सालों से अनिल कुमार गुप्ता को आवास आवंटित किया गया था. ये खुद न रहकर दूसरे को किराए पर आवास दे रखे थे. जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर डीएम शंभु कुमार ने नोटिस जारी कर आवास खाली करने के निर्देश दिए थे. दो बार रिमाइंडर भी भेजा गया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया.