उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग छात्रा पर फेंका तेजाब, आरोपी फरार - यूपी में महिलाओं पर बढ़ता अपराध

यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बहराइच से सामने आया है. बहराइच में एक युवक ने 17 साल की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. छात्रा पर तेजाब फेंकने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

छात्रा पर फेंका तेजाब
छात्रा पर फेंका तेजाब

By

Published : Dec 21, 2020, 8:28 PM IST

बहराइच: यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी लगातार कानून-व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बहराइच से सामने आया है. जहां साेमवार को कोचिंग से घर लौट रही इंटर की छात्रा पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. इस तेजाबी हमले में छात्रा गम्भीर रूप से झुल गई. जिसके बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

12वीं की छात्रा पर तेजाब से हमला

तेजाब बिक्री करने वाले दुकानदारों के लिए भले ही सरकार ने सख्त नियम बनाए हों, लेकिन दुकानदार नियम कानून को दरकिनार कर तेजाब बेच रहे हैं. इसी का नतीजा है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के नाजिरपुरा निवासी 17 साल की छात्रा पर तेजाब से हमला हुआ. पीड़ित छात्रा शहर के पायनियर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ती है. सोमवार को जब वह कोचिंग से घर लौट रही रही थी तो पीपल तिराहे से चंद कदम की दूरी पर स्थित दुलदुल हाउस के पास पहुंचते ही एक युवक ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब पड़ते ही छात्रा चीखने चिल्लाने लगी. छात्रा का आधा चेहरा व शरीर बुरी तरह झुलस गया. छात्रा की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग छात्रा के पास आए. लोगों की भीड़ एकत्रित होते देख आरोपी युवक मौके से भाग गया. मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ टीपी दुबे व नगर कोतवाल अरूण द्विवेदी भी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. सीओ ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details