उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान से ट्रैक्टर-ट्राली लूट का आरोपी गिरफ्तार - ट्रैक्टर-ट्राली लूट का आरोपी गिरफ्तार

बहराइच जिले में किसान से ट्रैक्टर-ट्राली लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अंतरजिला वाहन लूट गैंग का सदस्य करार दिया है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है.

बहराइच:
बहराइच:

By

Published : Apr 9, 2021, 10:32 PM IST

बहराइच:जिले में किसान से ट्रैक्टर-ट्राली लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अंतरजिला वाहन लूट गैंग का सदस्य करार दिया है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

स्वीकार की लूटने की बात
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 10 मार्च को मेथौरा गांव निवासी किसान इंदल कुमार से मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्राली लूटने की बात स्वीकार की है. एसओ श्यामदेव चौधरी ने बताया कि कैसरगंज थाना क्षेत्र के डिहवा शेरबहादुर निवासी सूरज सिंह को सर्विलांस टीम की मदद से सौगहना के अवस्थीपुरवा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से टीवीएस अपाची, बुलेट 500 सीसी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली की बरामदगी गोंडा जिले के थाना करनैलगंज से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details