उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार - bahraich news

बहराइच जिले में कोचिंग से घर जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोचिंग से घर जाते समय घटना को अंजाम दिया गया था. सरेराह दो युवकों ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

etv bharat
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2020, 9:49 PM IST

बहराइच :जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को कोचिंग से घर जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी फरार चल रहा है. कोचिंग से घर जाते समय घटना को अंजाम दिया था. कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा कोचिंग से घर जा रही थी. पीपल तिराहे से कुछ कदम की दूरी पर दुलदुल हाउस के पास सरेराह दो युवकों ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

लोगों में आक्रोश, सीएम का फूंका पुतला

तेजाब कांड की घटना से आमजन में आक्रोश व्याप्त हैं. कई राजनीतिक संगठनों ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया. सपा के छात्रसभा जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव के नेतृत्व में सीएम का पुतला फूंका गया. मामला तूल पकड़ने लगा था. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं.

नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी निवासी काजीपुरा अहतशाम उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी निवासी गुल्लावीर कॉलोनी थाना दरगाह शरीफ सोहेल उर्फ पीके बाबा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details