उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस कस्टडी में आरोपी की हालत बिगड़ी, परिजनों ने लगाए ये आरोप - बहराइच ताजा खबर

यूपी के बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की हालत बिगड़ गई. पुलिस उसे पैसों के गबन के आरोप में थाने लाई थी. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को थाने के अंदर बेरहमी से पिटाई की है. फिलहाल आरोपी को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस कस्टडी में आरोपी की हालत बिगड़ी.
पुलिस कस्टडी में आरोपी की हालत बिगड़ी.

By

Published : Oct 5, 2020, 9:41 AM IST

बहराइच: जिले के हरदी थाना क्षेत्र में गबन के एक आरोपी को पुलिस की टीम थाने लेकर आई थी, जहां कुछ घंटों के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी बलवीर को थाने के अंदर बेरहमी से अत्याधिक पिटाई की है. जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई है.

पुलिस कस्टडी में आरोपी की हालत बिगड़ी.

वहीं इस मामले में पुलिस का यह कहना है कि बलवीर की हालत न्यायालय में पेशी के दौरान बिगड़ी है. अब सवाल यह उठता है कि अगर बलवीर की हालत न्यायालय में पेशी के दौरान बिगड़ी, तो देर रात उसे अस्पताल में क्यों भर्ती करवाया गया? हालांकि बलवीर की हालत अत्याधिक बिगड़ने पर उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बलवीर के ऊपर पैसों के गबन का आरोप लगा है. हालांकि परिजनों का ये कहना है कि आरोप निराधार है.

हरदी थाना क्षेत्र के रहने वाले बलवीर 32 लाख के गबन के आरोप में आरोपी हैं. उन्हें पूछताछ के लिए न्यायालय लाया गया था, जहां पर उन्हें चक्कर सा महसूस हुआ. इसके बाद उनको जिला चिकित्सालय बहराइच में भर्ती कराया गया. हालत न सुधरने पर इनको लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
-अशोक कुमार, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details