उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: नगर पालिका पर ईपीएफ में करोड़ों के घोटाले का आरोप

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन पर ईपीएफ घोटाले का आरोप लगाया है. आरोप है कि कर्मचारियों के मानदेय से ईपीएफ के नाम पर धनराशि काट तो ली गई है, लेकिन उनके ईपीएफ खाते में धनराशि जमा नहीं की गई.

etv bharat
नगर पालिका पर ईपीएफ में करोड़ों के घोटाले का आरोप

By

Published : Dec 11, 2019, 7:59 AM IST

बहराइच:नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन पर ईपीएफ के करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर को शिकायती पत्र देकर 2017 से अब तक ठेका और संविदा सफाई कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में उनके मानदेय से काटा गई धनराशि नहीं जमा करने का आरोप लगाया है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने नगर पालिका प्रशासन से ईपीएफ के संबंध में पूरी जानकारी तलब की है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने पर नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नगर पालिका पर ईपीएफ में करोड़ों के घोटाले का आरोप.


राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर मंगलवार को बहराइच पहुंची, जहां उन्होंने निकाय सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में ईपीएफ घोटाले का मामला उठाया. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि 2017 से ठेका और संविदा सफाई कर्मचारियों का EPF उनके वेतन से काटा तो जा रहा है, लेकिन उसे उनके ईपीएफ खाते में जमा नहीं किया जा रहा है.


सफाई कर्मियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन से वार्ता किया. जिस संबंध में उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर ईपीएफ से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.


मंजू दिलेर ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि नगरपालिका के करीब 320 सफाई कर्मचारियों का ईपीएफ का करोड़ों रुपया ईपीएफ खाते जमा नहीं किया गया है. कर्मचारियों के मानदेय से ईपीएफ के नाम पर 12•5प्रतिशत धनराशि काट तो ली गई है, लेकिन उनके ईपीएफ खाते में 12.5 प्रतिशत धनराशि सरकार की ओर से मिलाकर 25 प्रतिशत धनराशि कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में जमा नहीं की गई है.


उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह बड़ा घोटाला है. उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका प्रशासन एक सप्ताह में रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराता है तो उसके विरोध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details