बहराइच:नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन पर ईपीएफ के करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर को शिकायती पत्र देकर 2017 से अब तक ठेका और संविदा सफाई कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में उनके मानदेय से काटा गई धनराशि नहीं जमा करने का आरोप लगाया है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने नगर पालिका प्रशासन से ईपीएफ के संबंध में पूरी जानकारी तलब की है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने पर नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर मंगलवार को बहराइच पहुंची, जहां उन्होंने निकाय सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में ईपीएफ घोटाले का मामला उठाया. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि 2017 से ठेका और संविदा सफाई कर्मचारियों का EPF उनके वेतन से काटा तो जा रहा है, लेकिन उसे उनके ईपीएफ खाते में जमा नहीं किया जा रहा है.