जरवल रोड इलाके में मंगलवार काे 2 राेडवेज बसाें में टक्कर हाे गई. बहराइच :जिले के जरवल रोड इलाके में मंगलवार काे 2 राेडवेज बसाें की आमने-सामने टक्कर हाे गई. हादसे के बाद मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जरवल थाना पुलिस के अनुसार बहराइच डिपाे की बस यात्रियाें काे लेकर लखनऊ जा रही थी. बस जरवल राेड पर रिठौरा मोड़ के पास पहुंची थी कि गोंडा डिपो की बस उसकी आमने-सामने टक्कर हाे गई. हादसे के बाद यात्रियाें में चीख-पुकार मच गई. मौके पर आसपास के लाेग भी जुट गए. किसी ने हादसे की सूचना पुलिस काे दी. इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहगीराें और स्थानीय लाेगाें की मदद से घायलाें काे बसाें से बाहर निकलवाया.
हादसे में दाेनाें बसाें के 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलाें में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हादसे के बाद सड़क पर दाेनाें वाहनाें के खड़े रहने से कुछ देर के लिए जाम भी लग गया. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. वाहनाें काे सड़क से किनारे करवाया गया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हाे पाई.
हादसा किस कारण से हुआ. अभी इसके बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस हादसे में घायलाें के परिजनाें के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिससे उनके परिवार काे हादसे की जानकारी दी जा सके.
यह भी पढ़ें :बहराइच में बुजुर्ग की मौत के दो साल बाद कब्र से शव निकलवाकर प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानिए क्या है मामला