उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां - बहराइच में छात्रा के साथ अभद्रता मामले में शिक्षक का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश के बहराइच में छात्रा के साथ हुई अभद्रता मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं.

etv bharat
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षक का फूंका पुतला

By

Published : Feb 5, 2020, 9:15 PM IST

बहराइच: जिले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. दरअसल एबीवीपी कार्यकर्ता एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्राओं के साथ अभद्रता के मामले को लेकर प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक का पुतला फूंक रहे थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की. सभी कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जानकारी देते सीओ सिटी.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिले के एक विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्रता के खिलाफ एबीवीपी ने नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पानी टंकी चौराहे के पास आरोपी शिक्षक का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं.

आरोपी शिक्षक का फूंका पुतला
एबीवीपी के नेता आदर्श शुक्ला का कहना है कि 9 छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक ने अभद्रता की है, जिसके विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है. छात्राओं के साथ गलत कर रहे आरोपी शिक्षक के विरोध में ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ता अब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जांच कर होगी कार्रवाई
मामले में सीओ सिटी टीएन दुबे का कहना है कि एबीवीपी के छात्रों ने पानी टंकी चौराहे पर प्रदर्शन कर शिक्षक का पुतला फूंका. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- बहराइच: सौ रुपये के लिए दोस्त बन गया जानी दुश्मन, चाकू से कर दिया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details