बहराइच: जिले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. दरअसल एबीवीपी कार्यकर्ता एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्राओं के साथ अभद्रता के मामले को लेकर प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक का पुतला फूंक रहे थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की. सभी कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिले के एक विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्रता के खिलाफ एबीवीपी ने नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पानी टंकी चौराहे के पास आरोपी शिक्षक का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं.