उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: एबीवीपी ने BSA के खिलाफ लगाया योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप - BSA के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप

यूपी के बहराइच जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पूर्व बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन कर शासन को ज्ञापन भेजा गया था.

एबीवीपी ने BSA के खिलाफ लगाया योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप
एबीवीपी ने BSA के खिलाफ लगाया योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Sep 12, 2020, 9:46 PM IST

बहराइच:जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. इस सिलसिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी हरदेव ने कलेक्ट्रेट में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की योजना मुफ्त यूनिफॉर्म, मध्यान्ह भोजन योजना समेत अनेको योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहीं हैं. पिछले कई महीनों से परिषदीय विद्यालय बंद होने के बावजूद योजना की दशा और दिशा तय नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन कर शासन को ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और इसे यदि शासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

एबीवीपी के पदाधिकारी का आरोप है कि बहराइच जिले में विद्यालयों में मुफ्त ड्रेस वितरण, मुफ्त किताबों का वितरण तथा मध्यान्ह भोजन योजना समेत अनेक योजनाएं संचालित हैं. लेकिन यह समस्त योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं. ऐसे में इसकी जिम्मेदारी बीएसए की है. उनकी जवाबदेही तय की जाए और उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. इस मौके पर पंकज सिंह, उत्कर्ष प्रताप सिंह, अमित कुमार, संजय कुमार, स्कंद प्रताप सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details