बहराइच: कैसरगंज में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव हितेंद्र सिंह ने तथा संचालन विधानसभा प्रभारी तौहीद आलम ने किया.
विधानसभा के बाद अब यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
बहराइच के कैसरगंज स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में समीक्षा के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी दिशानिर्देश दिए गए. समीक्षा बैठक का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश सचिव हितेंद्र सिंह ने किया.
बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव हितेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी. कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अभी से जुड़ जाएं तथा भारी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में विजयी बनाएं.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में आप पार्टी की लहर चल रही है. अब वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराएगी. इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हसीब अहमद, मोहम्मद सलमान एडवोकेट, देशराज वर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, अशरफ जिया, रमेश कुमार मौर्या, मोहम्मद इसरार, नूरूसलाम आदि मौजूद रहे.