बहराइचः जिले में आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर कमर कस ली है. शनिवार को दिल्ली के बवाना विधानसभा के विधायक जय भगवान उपकार सुबह 7 बजे ही बहराइच पहुंचे. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जय भगवान को जिले का प्रभारी बनाया गया है. पंचायत चुनाव तक विधायक बहराइच में ही डेरा डालेंगे. इसी सिलसिले में जिला प्रभारी ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक भी की.
63 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों को मजबूती से क्षेत्र में प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. साथ ही बहराइच के सभी 63 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. दिल्ली के बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान ने बहराइच के कार्यकर्ताओं की जमकर सरहाना की. उन्होंने दिल्ली सरकार की तर्ज यूपी में सरकार बनाकर दिल्ली जैसी फ्री बिजली, महिलाओं को फ्री यात्रा, अच्छी सड़कें, मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों को सुधारेने की बात कही.