उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी बहराइच की 63 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - विधायक जय भगवान उपकार

बहराइच जिले में आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर कमर कस ली है. शनिवार को दिल्ली के बवाना विधानसभा के विधायक जय भगवान उपकार सुबह 7 बजे ही बहराइच पहुंचे. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जय भगवान को जिले का प्रभारी बनाया गया है.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 11, 2021, 1:26 PM IST

बहराइचः जिले में आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर कमर कस ली है. शनिवार को दिल्ली के बवाना विधानसभा के विधायक जय भगवान उपकार सुबह 7 बजे ही बहराइच पहुंचे. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जय भगवान को जिले का प्रभारी बनाया गया है. पंचायत चुनाव तक विधायक बहराइच में ही डेरा डालेंगे. इसी सिलसिले में जिला प्रभारी ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक भी की.

63 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों को मजबूती से क्षेत्र में प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. साथ ही बहराइच के सभी 63 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. दिल्ली के बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान ने बहराइच के कार्यकर्ताओं की जमकर सरहाना की. उन्होंने दिल्ली सरकार की तर्ज यूपी में सरकार बनाकर दिल्ली जैसी फ्री बिजली, महिलाओं को फ्री यात्रा, अच्छी सड़कें, मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों को सुधारेने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः-छात्रा का शव नाले से बरामद, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रिखिल गर्ग, पीए एच पी मौर्य, विजय भारती, विशाल, दीपक श्रीवास्तव, गजनफर जाफरी, पिंटू, आजाद खान, तनवीर सिद्दीकी, डॉ. शरीफ, सहित अन्य साथी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details