बहराइच:जिले के रामगांव इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजन मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं.
बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - दहेज के लिए महिला की हत्या
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग
मामला बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र का है. रविवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला छत पर कोई काम कर रही थी, इसी बीच चक्कर आने से नीचे गिर पड़ी और मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला के मायके वालों का कहना है कि शव से अत्याधिक खून का रिसाव हो रहा है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत आकस्मिक नहीं हुई है. परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. मृतका के परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.