उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता के सामने युवती ने नहर में लगायी छलांग, 30 घंटे बाद शव बरामद - बिछिया रमपुरवा गांव

बहराइच में एक युवती ने अपने पिता के सामने ही नहर में छलांग लगा दी. नहर में बहाव तेज होने की वजह से युवती का शव घटना के अगले दिन शुक्रवार को बरामद किया जा सका. बताया जा रहा है कि युवती मानसिक तौर पर परेशान थी.

शव बरामद
शव बरामद

By

Published : Dec 4, 2020, 2:52 PM IST

बहराइच :जिलेके बिछिया रमपुरवा गांव में पिछले कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान युवती ने नहर में छलांग लगा दी. घटना के बाद गांव वालों और पुलिस की गोताखोर टीम युवती की तलाश में जुट गयी. घटना के अगले दिन यानि शुक्रवार को युवती का शव बरामद किया जा सका. गांव के ही कुलदीप सिंह और रामू पासवान ने हिम्मत कर गहरे पानी से शव को ढूंढ निकाला.

परिजनों में मचा कोहराम

युवती ने नहर में छलांग अपने पिता के सामने ही लगायी थी. शव मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि शव बरामद होने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर इस घटना के बाद युवती के परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details