बहराइच: जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के खैराधौकल गांव में 12 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि, उसकी हत्या गला दबाकर की गई है.
घटना स्थल पर जमा लोगों की भीड़ महत्वपूर्ण बिंदु-
- 12 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- परिजनों ने गांव के चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
- पुलिस ने हत्या के आरोप को किया खारीज
पुरानी रंजिश में हत्या का का आरोप
मृतक किशोरी के पिता के मुताबिक, उनके परिवार की गांव के रहने वाले कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है. जिसके चलते कुछ दिनों पहले मारपीट हुई थी. उसी रंजिश के कारण दूसरे पक्ष के चार लोग उनके घर में घुसकर उनकी मां से मारपीट करने लगे और इस दौरान बीच-बचाव करने आई किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी.
किशोरी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत पुलिस ने हत्या के आरोप को सिरे से खरिज किया
वहीं दूसरी ओर पुलिस मृतक किशोरी के पिता के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद ने बताया कि रानीपुर थाना क्षेत्र के खैराधौकल गांव में 12 वर्षीय किशोरी मीना की मौत होने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि मृतका के शरीर पर ऊपरी चोट के कोई निशान नहीं हैं. प्रथम दृष्टया परिजनों से की गई पूछताछ में पता चला है कि, मृतक किशोरी बुखार से पीड़ित थी और परिजन उसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए थे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस गांव लेकर आए और उसके बाद गांव के 4 लोगों पर मारपीट और बेटी की हत्या का आरोप लगाया दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.