रुपईडीहा(बहराइच) : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से 57 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा - latest news of bahraich
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से 57 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. मामले में मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.
पढ़ें :स्मृति ईरानी ने अमेठी में कराई जमीन की रजिस्ट्री, जल्द शुरू होगा घर का निर्माण
थानाध्यक्ष रुपईडीहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने के एसआई हरीश सिंह, आरक्षी वीरेंद्र गुप्ता, प्रतीक वर्मा और एसएसबी के निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाला, उपनिरीक्षक सिकंदर सिंह आदि रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ग्राउंड से सटे घसियारन टोला में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान खड़ंजा मार्ग से एक संदिग्ध युवक नेपाल की ओर जाता दिखाई दिया. जवानों के रोकने पर वह भागने लगा. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसकी जेब से 57 ग्राम स्मैक बरामद हुई. युवक की पहचान कोतवाली नानपारा के कबाबची गली निवासी अफसर के रूप में हुई है.