बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गंगापुर गांव में शुक्रवार को एक विशाल अजगर निकल आया. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले कुछ साहसी ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर बोरे में कैद कर दिया. जिसे बाद में वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया.
बहराइच: जंगल से निकलकर खेत में पहुंचा अजगर, ग्रामीणों में दहशत - Python came villege
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गंगापुर गांव में शुक्रवार को एक अजगर जंगल से निकलकर खेतों में पहुंच गया. जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गयी.
![बहराइच: जंगल से निकलकर खेत में पहुंचा अजगर, ग्रामीणों में दहशत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7023614-446-7023614-1588376740964.jpg)
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभात दुर्लभ वन्यजीवों के प्राकृतिक वास के रूप में जाना जाता है. इन वन्य जीव प्रभाग में बाघ, तेंदुए, हाथी गैंण्डे, हिरन, सांभर, फिशिंग कैट, गंगा की डॉल्फिन, घड़ियाल और अजगर सहित विभिन्न प्रजाति के दुर्लभ सांप और दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं.
कतर्नियाघाट के जंगलों में पाये जाने वाले अजगर हिरण और अन्य छोटे जीवों का शिकार करते हैं. शुक्रवार को ककरहा रेंज के गंगापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशाल अजगर जंगल से निकलकर खेतों में पहुंच गया. जिसे देखकर खेतों में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी की सूचना वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से अजगर को बोरे में कैद कर जंगल में छोड़ दिया.