उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, D-5 गैंग का था सक्रिय सदस्य - गो तस्कर गैंग

बहराइच जिले के थाना खैरी घाट की पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया यह बदमाश गो तस्कर D-5 गैंग का सक्रिय सदस्य था.

दस हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार.
दस हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : May 3, 2020, 2:59 PM IST

बहराइच:पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के थाना खैरी घाट पुलिस ने रामपुर थैलिया निवासी गो तस्कर गैंग के सक्रिय सदस्य शमशाद उर्फ भूरा पुत्र कल्लू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस बदमाश के पास से अवैध कट्टा कारतूस भी बरामद किया गया है.

वह थाना मोतीपुर का वांछित अभियुक्त है. उसके विरुद्ध थाना मोतीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 125/2020 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट मुकदमा पंजीकृत है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

थानाध्यक्ष खैरी घाट पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को उसे अवैध कट्टा कारतूस के साथ थाना खैरी घाट क्षेत्र के सोहबतिया इमामगंज से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना खैरी घाट पुलिस ने पास गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह थाना मोतीपुर क्षेत्र से वांछित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details