बहराइच: जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव में रविवार को एक बाग से 16 वर्षीय विवाहिता का शव बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
पिता का युवक से हुआ था विवाद
घटना बहराइच जिले के थाना रिसिया क्षेत्र स्थित ग्राम विशुनापुर का है. एक किशोरी का शव उसके घर के पास यूकेलिप्टस के बाग से मिला. विवाहिता का शव बोरे में भरा हुआ था. मामले में एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा का कहना है कि किशोरी का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में हुआ था. किशोरी इन दिनों अपने मायके आई हुई थी. बताया जा रहा है कि महिला का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था. जानकारी होने पर पिता ने युवक के खिलाफ अभियोग संख्या 152/20, धारा 354, 504, 506, आईपीसी एवं 3(2) SSC/ST एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था. मामले में युवक को गिरफ्तार कर 23 जून को जेल भेजा गया था.