उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बोरी से मिला विवाहिता का शव, गला रेत कर हत्या की आशंका - बोरी से मिला युवती का शव

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार सुबह एक बोरे से विवाहिता का शव मिला. पुलिस का कहना है कि शव से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा कि किशोरी की गला रेत कर हत्या कर दी गई.

बोरे में भरा मिला किशोरी का शव
बोरे में भरा मिला किशोरी का शव

By

Published : Jun 28, 2020, 1:51 PM IST

बहराइच: जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव में रविवार को एक बाग से 16 वर्षीय विवाहिता का शव बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

पिता का युवक से हुआ था विवाद
घटना बहराइच जिले के थाना रिसिया क्षेत्र स्थित ग्राम विशुनापुर का है. एक किशोरी का शव उसके घर के पास यूकेलिप्टस के बाग से मिला. विवाहिता का शव बोरे में भरा हुआ था. मामले में एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा का कहना है कि किशोरी का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में हुआ था. किशोरी इन दिनों अपने मायके आई हुई थी. बताया जा रहा है कि महिला का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था. जानकारी होने पर पिता ने युवक के खिलाफ अभियोग संख्या 152/20, धारा 354, 504, 506, आईपीसी एवं 3(2) SSC/ST एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था. मामले में युवक को गिरफ्तार कर 23 जून को जेल भेजा गया था.

हत्या की आशंका
पुलिस ने मृतका के घर से तलाशी के दौरान एक रस्सी व ओढ़नी बरामद की है, जिसमें बाल लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में किशोरी को युवक के खिलाफ बयान देना था, जिसके चलते उसने फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस इस पहलू पर भी जांच पड़ताल में जुटी है, क्योंकि शव को देखकर लग रहा था कि गला रेत कर हत्या की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि संबंध में परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा और मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details