उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी लोडर वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत - रामगांव थाना

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मिट्टी लोडर की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने एक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

A girl dies after being hit by a mud loader vehicle
मिट्टी लोडर वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत.

By

Published : Apr 5, 2021, 8:11 PM IST

बहराइच:रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में ट्रैक्टर के साथ जुड़ी मिट्टी लोडर वाहन की चपेट में आकर बालिका ने दम तोड़ दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

यह है पूरा मामला

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी मुन्नी लाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार देर शाम को महिला की छह वर्षीय पोती सुलोचनी घर के बाहर खेल रही थी. तभी गांव से जा रहे तेज रफ्तार मिट्टी लोडर वाहन ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज रवाना हुए, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें:नेपाल पुलिस की गोली से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थानाध्यक्ष ने बताया कि हरदी थाना क्षेत्र के देवदासपुर गांव निवासी रामदास यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details