उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की शादी से एक दिन पहले हादसे में मां की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां - बहराइच में हादसा

बहराइच के मुर्तिहा इलाके में शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मां की हादसे में मौत हो गई. इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेटे की शादी से पहले मां की मौत हो गई.
बेटे की शादी से पहले मां की मौत हो गई.

By

Published : Apr 25, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:02 AM IST

बहराइच :जिले के मुर्तिहा इलाके में सोमवार को बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई. मंगलवार यानी 25 अप्रैल को महिला के बेटे की शादी भी होनी है. महिला शादी की खरीदारी करने बाजार गई थी. इस दौरान हादसा हो गया. शादी से पहले दूल्हे की मां की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.

मुर्तिहा इलाके के धर्मपुर निवासी मजीद मुस्लिम ने बताया कि 25 अप्रैल को उनके बेटे की शादी होनी है. घर में इसकी तैयारियां चल रहीं थीं. सोमवार को वह 40 साल की पत्नी कौसरा जहां के साथ बाइक से सामान खरीदने के लिए मिहींपुरवा मार्केट गए थे. बाजार से खरीदारी करके दोनों बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे सड़क पर दोनों गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट के कारण कौसरा जहां बेहोश हो गईं, जबकि पति हादसे में बाल बाल बच गया. हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुर्तिहा कोतवाली के थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि मंगलावार को महिला के बेटे का निकाह होना है. इसके लिए महिला खरीदारी करने गई थी. इस दौरान हादसा हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :ईद की खरीददारी करने निकले चाचा-भतीजे को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Last Updated : Apr 25, 2023, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details