उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली

बहराइच जिले के राम गांव थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक इस अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं.

bahraich news
मुठभेड़ के दौरान अपराधी घायल

By

Published : Jun 30, 2020, 12:40 PM IST

बहराइच:जिले के राम गांव थाना क्षेत्र की उमरपुर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं.

राम गांव थाना क्षेत्र के उमरपुर पुल के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश नसीम पुत्र सलारा घायल हो गया. उसे पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश नसीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश नसीम जिले की नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बंजारन टोला निवासी है. नसीम के विरुद्ध गौ तस्करी, गोवध, मादक पदार्थों तस्करी और पशु चोरी के मामले में कोतवाली नानपारा में 8 और रुपईडीहा थाना क्षेत्र में एक अभियोग पंजीकृत हैं.

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना राम गांव और हरदी थाने की पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नसीम घायल हुआ है. कुख्यात अपराधी वाली नानपारा क्षेत्र के बंजारन का निवासी है.‌ उसके विरुद्ध कोतवाली नानपारा और गौ तस्करी, गौकशी, पशु चोरी, नकबजनी, और मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज है. घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details