बहराइचः सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कारागार से बंदियों की रिहाई का सिलसिला जारी है. सोमवार को जिले के जिला जेल से 54 और बंदियों को रिहा किया गया है. रिहा हुए बंदियों में 49 बहराइच के और 5 श्रावस्ती जनपद के हैं. जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदियों को 8 सप्ताह के पैरोल पर रिहा किया गया है.
8 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला कारागार से बंदियों की रिहाई का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी 54 बंदियों को जिला कारागार से 8 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है. इन सभी बंदियों को 25 मई को कोर्ट में पेश होना है. जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने बंदियों की रिहाई के संबंध में आदेश निर्गत किए हैं.