बहराइच: जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के चकपिहानी गांव में देवीस्थान की बुनियाद को भरने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 9 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जब गांव में पहुंची तो उपद्रवी पुलिस को देखकर मौके से भाग गए. पुलिस ने सभी घायलों को कैसरगंज सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
देवीस्थान की बुनियाद भरने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, 9 लोग घायल - बहराइच की ताजा खबर
बहराइच के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में देवीस्थान की बुनियाद को भरने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसमें 9 लोग घायल हो गए.
जानें पूरा मामला
कैसरगंज कोतवाली के चकपिहानी गांव में कुछ लोग देवीस्थान नींव भरवा रहे थे. आरोप है कि पुरानी नींव है उससे हटकर नींव भरी जा रही थी. इस पर गांव के रमेश चौधरी व उनके परिवार वालों ने आपत्ति जताते हुए पुराने नींव पर ही निर्माण कार्य करने की बात कही. जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. इस मारपीट में हिंदू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी रमेश चौधरी, उनके पिता उदयभान चौधरी, पीयूष चौधरी, प्रत्यूष चौधरी, राघवेंद्र चौधरी, अमरेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट मे फावड़ा लगने से रमेश चौधरी का सिर पर चोट लग गई. वहीं दूसरे पक्ष के शिवशंकर मिश्र, अरविंद मिश्र व नूतन की मां आदि को भी गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने इस की घटना की जानकारी कैसरगंज पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद एसएचओ संजय कुमार गुप्त ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें :चारों वेदों के ज्ञाता मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शाहीन जमाली 'चतुर्वेदी' का इंतकाल