बहराइच: जिले के ककरहा रेंज के धोबियनपुरवा गांव में तेंदुए के हमले में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौते के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
बहराइच: तेंदुए के हमले में 8 वर्षीय बच्ची की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक 8 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई.
जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांव में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार देर मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझरा के ग्राम धोबियनपुरवा निवासी खलील की 8 वर्षीय पुत्री रोशनी जैसे ही घर के बाहर निकली, बाहर मौजूद तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया. मासूम की चीख सुनकर घर में मौजूद परिजन दौड़ कर बाहर निकले और उन्होंने शोर मचाते हुए तेंदुए का पीछा कर तेंदुए के जबड़े से बच्ची को छुड़ाया. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी है.
थाना मूर्तिहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझरा के ग्राम धोबियनपुरवा में 8 वर्षीय बच्ची रोशनी पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अशोक कुमार,प्रभारी निरीक्षक