बहराइचः जिले में 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मरीज की उम्र 22 वर्ष से 50 वर्ष के बीच की हैं. फिलहाल 6 पॉजीटिव मरीजों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है जबकि 2 अन्य में से एक को सेल्टर होम, एक को होम आइसोलेट किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है. जांच की लिस्ट आने के बाद भी लगातार मामले को दबाने का प्रयास किया जाता रहा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कुल 121 लोगों की जांच सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजा गया था. जहां से फिलहाल 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी अन्य की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.