उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे लाखों, गिरोह का पर्दाफाश - यूपी की खबरें

बहराइच में फर्जी कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले सात लोगों को पुलिस ने फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. मेरठ के रहने वाले सभी ठगों ने मिलकर बहराइच की जनता को लाखों का चूना लगाया था. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने मेरठ, आगरा और फिरोजाबाद में भी ठगी का कारोबार फैला रखा था.

Baharaich news
Baharaich news

By

Published : Oct 1, 2020, 6:14 PM IST

बहराइच: जिले में भोली-भाली जनता से शातिर ठगों ने लोन देने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की और भांडा फूटता देख फरार हो गए. इस मामले की जांच में थाना दरगाह की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही दिनों में इस गिरोह को धर दबोचा. पुलिस ने इस गिरोह में काम करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मेरठ, आगरा और फिरोजाबाद में अपने ठगी के कारोबार को फैलाए हुए थे. पकड़े गए इन सभी ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए सभी ठग मेरठ जिले के रहने वाले हैं.

फिरोजाबाद से हुई गिरफ्तारी
बहराइच में कई दिनों से ये ठग कियारा माइक्रो क्रेडिट बिजनेस सॉल्यूशन के नाम से एक फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों को लोन देने के नाम पर पैसे वसूल कर रहे थे. इसकी शिकायत दरगाह थाना की पुलिस से की गई थी, जिस पर दरगाह पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू की थी. तभी ये सभी बहराइच के चांदपुरा में स्थित अपने ऑफिस से फरार थे. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए इन लोगों को फिरोजाबाद जिले से गिरफ्तार किया है.

लाखों की ठगी कर चल रहे थे फरार
बहराइच एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कियारा माइक्रोफाइनेंस सॉल्यूशंस के नाम से एक फर्जी कंपनी चलाते थे, जो लोगों को लोन देने के नाम पर फाइल खर्च के नाम पर लोगों से 4,000 से 5,000 रुपए प्रति व्यक्ति लेते थे. ये लाखों की ठगी करने के बाद फरार हो गए थे, जिसका मुकदमा थाना दरगाह शरीफ में पंजीकृत कराया गया था. पुलिस ने फिरोजाबाद से इन सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध कई अन्य जगहों पर भी मामले दर्ज हैं. बहराइच के कैसरगंज व राम गांव क्षेत्र में भी इन ठगों के विरुद्ध मामले दर्ज हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details