उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच के जंगल में मिला वृद्ध का शव, तीन महीने से घर से था लापता

बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र के भरथापुर जंगल में 63 वर्षीय वृद्ध की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

bahraich crime news
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह

By

Published : Mar 18, 2020, 1:48 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 2:15 AM IST

बहराइचःजिले के थाना सुजौली क्षेत्र के वन ग्राम भरथापुर निवासी जगन्नाथ पुत्र रमेश राजभर 63 वर्ष का शव जंगल में मिला है. वह 20 नवंबर से अपने घर से लापता था. वृद्ध घर से लकड़ी बीनने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा.

वृद्ध का जंगल में मिला शव.

बीती रात स्थानीय लोगों ने उनकी लाश भरथापुर जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में देखी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि थाना सुजौली क्षेत्र के गेरवा नदी के पार भरथापुर जंगल में 63 वर्षीय वृद्ध की लाश मिली है. इन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 18, 2020, 2:15 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details