उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: सवारियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, 56 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में एक सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौके पर मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Nov 21, 2019, 4:47 PM IST

सवारियों से भरी बस पलटने से एक की मौत.

बहराइच:जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटिही के पास सवारी बस पलटने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 56 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 26 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जहां 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस पीलीभीत जिले से सवारियों को लेकर नेपालगंज आ रही थी.

सवारियों से भरी बस पलटने से एक की मौत.

सवारियों से भरी बस पलटी

  • जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र में पीलीभीत से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • इसमें एक व्यक्ति दबकर मौत हो गई, जबकि 56 लोग घायल हो गए.
  • घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
  • एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भेजा गया.
  • जहां प्राथमिक उपचार के बाद 26 लोगों को छुट्टी दे दी गई.
  • शेष लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 6 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

पीलीभीत से 56 लोगों को लेकर एक बस नेपालगंज जा रही थी. वह बस कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटेही के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं.
-रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बहराइच

ABOUT THE AUTHOR

...view details