बहराइच:जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटिही के पास सवारी बस पलटने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 56 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 26 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जहां 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस पीलीभीत जिले से सवारियों को लेकर नेपालगंज आ रही थी.
सवारियों से भरी बस पलटी
- जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र में पीलीभीत से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
- इसमें एक व्यक्ति दबकर मौत हो गई, जबकि 56 लोग घायल हो गए.
- घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
- एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भेजा गया.
- जहां प्राथमिक उपचार के बाद 26 लोगों को छुट्टी दे दी गई.
- शेष लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 6 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.