बहराइच:होली के मौके पर यात्रियों को आवगमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज तरन्नुम ने बताया कि होली की यात्रा को आसान बनाने के लिए तीन अप्रैल तक 56 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. होली पर यात्रियों की संख्या में इजाफा तय है. ऐसे में अधिक से अधिक यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग सभी मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.
56 होली स्पेशल बसें चलाएगा परिवहन विभाग, यात्रियों को मिलेगा आराम - बहराइच से चलेंगी 56 होली स्पेशल बसें
होली के त्योहार को देखते हुए परिवहन विभाग ने बहराइच से विभिन्न मार्गों पर 56 अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
![56 होली स्पेशल बसें चलाएगा परिवहन विभाग, यात्रियों को मिलेगा आराम Holi special buses from bahraich](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:48:31:1616591911-ajsebahraichsechalengi56atiriktbus-23032021202025-2303f-1616511025-169.jpeg)
बहराइच डिपो से दैनिक संचालन में 10 अतिरिक्त बसों का बेड़ा शामिल होगा. दिल्ली मार्ग पर पहले आठ बसें चलती थीं, जिसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है. रुपईडीहा से हरिद्वार मार्ग पर 10 बसों की जगह होली तक 14 बसें चलाई जाएंगी. कानपुर मार्ग पर पहले 20 बसें चलती थी, जिसमें तीन की बढ़ोतरी की गई है.
लखनऊ मार्ग पर 33 की जगह होली तक 41 बसें चलाई जाएंगी. फैजाबाद मार्ग पर पहले 12 बसें चलती थीं, जिसमें 12 की बढ़ोतरी की गई है. बलरामपुर मार्ग पर छह बसों के बेड़े में पांच अतिरिक्त बसों को शामिल किया गया है.