उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड का 50वां बैठक समारोह - बहराइच में सहकारी बैंक की बैठक

बहराइच में सहकारी बैंक लिमिटेड के 50वें बैठक समारोह का आयोजन हुआ. पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड घनश्याम सिंह की समारोह के मुख्य अतिथि रहे. जबकि बैंक के सभापति घनश्याम सिंह और सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से समारोह का संचालन किया गया.

bahraich
सहकारी बैंक की बैठक

By

Published : Mar 7, 2021, 7:19 PM IST

बहराइचः जिला मुख्यालय पर 6 मार्च को सहकारी बैंक लिमिटेड के 50वें बैठक समारोह का आयोजन हुआ. पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड घनश्याम सिंह की समारोह के मुख्य अतिथि रहे. जबकि बैंक के सभापति घनश्याम सिंह और सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से समारोह का संचालन किया गया.

सहकारी बैंक की बैठक
बैठक समारोह के दौरान बैंक के सभापति घनश्याम सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बैंक के द्वारा किए जा रहे व्यवसाय के सम्बन्ध में प्रतिनिधियों को अवगत कराया. सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप कुमार ने वार्षिक सामान्य निकाय के प्रस्ताव को पढ़कर सदन को अवगत कराया. जिसका सदस्यगणों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. बैठक समारोह के अन्त में उपसभापति पवन कुमार तिवारी ने सभी अतिथिगण को इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details