बहराइच:जिले में जंगली क्षेत्र के आसपास जंगली वन्यजीवों के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आबादी में जंगली जानवरों के लगातार हो रहे हमले से लोग दहशत में हैं और भयभीत होकर जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं. बिछिया कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में मंगलवार को 5 साल की मासूम बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे सीएचसी मोतीपुर मे लेकर पहुंचे, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
लड़की के पिता सोनू ने बताया कि वह थाना सुजौली क्षेत्र के सुजौली गांव में परिवार के साथ रहता है. मंगलवार को उसकी 5 वर्षीय बेटी सोनम घर के बाहर खेल रही थी. तभी जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. वो बेटी की चीखने की आवाज सुनकर वह बाहर आया. उसने तेंदुए से संघर्ष किया और अपनी बेटी को किसी तरह तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान उसकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया.