बहराइच: जिले में 9 मई को 5 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. सभी पांचों मरीज के संपर्क में आने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है. साथ ही इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा में एल-1 कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती कराया जा रहा है. इस प्रकार जनपद में कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई है.
जिले में शनिवार को 31 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक कुल 1209 सैम्पल भेजे गए हैं. जिसमें से 1040 निगेटिव 21 पाॅजिटिव आए हैं. जिनमें से 8 मरीज ठीक होने के बाद अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं. इसके अनुसार अब 13 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज हैं और 148 रिपोर्ट पेंडिंग है.
कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में लगातार फैलता दिख रहा है. कोविड-19 एल-1 अस्पताल से आठ मरीजों के ठीक होने के बाद यहां पर अब महज 8 और मरीज बचे थे. इन सभी के भी जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही थी. इसी बीच शनिवार को राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ की ओर से छह मई को भेजे गए सैंपल में जांच के दौरान पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई. इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद अब जिले में फिर से एक्टिव मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है. इसमें एक मरीज नानपारा के माघी, दो मरीज गायघाट, एक रामगांव और एक मरीज जरवल इलाके के बिराहिमपुर के मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: सब्जी बेचने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि इन सभी को पहले से क्वारंटाइन किया गया था. अब इन मरीजों को मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया है. इनमें तीन मरीजों के मुंबई से आए हैं, जबकि दो अन्य मरीजों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.