बहराइच: जिले में कोरना संक्रमित पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है. 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है. इन सभी लोगों को रिसिया के लखैया जदीद में क्वारंटाइन किया गया था. अब इन 5 पाज़िटिव मरीजों को चित्तौरा के एल-1 सेंटर में भेजा गया है.
बहराइच: कोरोना के 5 नए मामले आए सामने
बहराइच में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को पांच नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 22 अप्रैल को हुए जांच में कोरोना के नौ मामले सामने आए थे.
20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे
कोरोना संक्रमित पांचों मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी है. मुम्बई से एक साथ तकरीबन 62 लोग एक ट्रक में बैठकर बहराइच आए थे. इनको एहतियातन रिसिया इलाके के लखैया जदीद में क्वारंटाइन किया गया था. सभी पॉजीटिव मरीजों को चितौरा में बने एल 1 में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रशासन लगातार सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है.