बहराइचः जिले में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री और प्रभारी मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक संपन्न हुई. इसमें 422 करोड़ की जिला योजना को स्वीकृति प्रदान की गई. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि योजना में बढ़ोतरी हो सकती है. जिला योजना ने सड़क पुल स्वास्थ्य के साथ-साथ बान की किसानों की आमदनी बढ़ाने की भी योजना को शामिल किया है.
योजना में हो सकती है बढ़ोतरी
जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि योजना में बढ़ोतरी हो सकती है, इसके लिए जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव मांगे गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बहराइच नेपाल सीमावर्ती जनपद है. यहां विकास की व्यापक संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि पावर और परिवहन की दिशा में हम कैसे समृद्ध हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है.