उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः 5 करोड़ की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - बहराइच समाचार

बहराइच जिले में मंगलवार रात थाना दरगाह पुलिस और एसओजी टीम ने 4 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 5 करोड़ कीमत की स्मैक के साथ 5 लाख 25 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2020, 3:08 AM IST

बहराइचः थाना दरगाह शरीफ पुलिस और एसओजी टीम ने चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 500 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ आंकी गई है. गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 5 लाख 25 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है.

नेपाल का सीमावर्ती जनपद बहराइच मादक पदार्थ तस्करों का हब बनता जा रहा है. इन तस्करों के विरुद्ध लगातार पुलिस अभियान चलाकर जेल भेज रही है. बीती रात एसओजी और थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने चार मादक पदार्थ तस्करों को थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब वह स्मैक को बेचने ले जा रहे थे.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात एसओजी की टीम और थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने संयुक्त अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके नाम मोहम्मद जुनेद पुत्र नसरुद्दीन निवासी चौखंडी थाना सफदरगंज बाराबंकी, नौशाद पुत्र इरशाद निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच, शहादत अली पुत्र अशरफ अली निवासी रामपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी और शाहिद पुत्र डोढे निवासी भगरन टोला कस्बा नानपारा हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन, 500 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 5 लाख 25 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दरगाह शरीफ में अपराध संख्या 367, 368, 369, 370/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details