उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आग लगने से 4 लोगों का आशियाना जलकर खाक - बांसगढ़ी गांव में लगी आग

बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में आग लगने से चार ग्रामीणों के आशियाने जलकर खाक हो गए. आग किस कारण से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Fire broke out in bansgarhi
बांस गढ़ी गांव में लगी आग.

By

Published : Mar 28, 2021, 6:24 PM IST

बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र के बांसगढ़ी में शनिवार को आग लगने से चार ग्रामीणों के आशियाने जल गए. आग किस कारण से लगी, अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद परिवार के लोगों के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. परिजनों का कहना है की घटना में पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है.

बता दें कि बांसगढ़ी गांव में अचानक आग की लपटें उठती दिखाई देने लगी. लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में नन्हें, तिलकराम, मंसाराम व भगवानदीन के आशियाने जल गए. अग्निकांड में अनाज, कपड़े समेत पूरी गृहस्थी जल गई. भगवानदीन के घर में रखी 20 हजार नकदी व जेवरात जल गए.

मौके पर पहुंचे लेखपाल
सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल कदीर खान ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया. तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तिरपाल उपलब्ध कराया गया है. अहेतुक सहायता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details