बहराइच: लॉकडाउन के बावजूद भी सोमावर को 37 मजदूर एक डीसीएम ट्रक में सवार होकर बहराइच पहुंचे. ये मजदूर मुंबई से बहराइच आये थे. मजदूरों के बहराइच पहुंचने पर ग्रामीणों को उनके जमाती होने का शक हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की जांच में किसी के भी जमाती होने की पुष्टि नहीं हुई. जिसके बाद बाद पुलिस ने इन सभी कामगारों को पिपरीमाफी स्थित डिग्री कॉलेज में क्वारंटीन कर दिया.
बहराइच: लॉकडाउन के बाद भी ट्रक से पहुंचे 37 कामगार, प्रशासन पर खड़े हुए सवाल - bahraich corona update
लॉक डाउन के बावजूद भी सोमवार को दूसरे शहरों से 37 मजदूर ट्रक से सवार होकर बहराइच पहुंचे. जिसके बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो गये.
लॉकडाउन के चलते सभी जिलों की सीमाएं सील होने के बावजूद भी सोमवार 37 मजदूर डीसीएम ट्रक में सवार होकर नानपारा कोतवाली क्षेत्र के इटहा इलाके में पहुंच गये.
प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान ने बताया कि इन लोगों में से किसी के तबलीगी जामात से संबंध होने की पुष्टि नहीं हुई है. आइसोलेशन वार्ड प्रभारी शैलेष जायसवाल ने बताया कि सबकी जांच स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से की जा रही है, जिनमें संदिग्ध लक्षण मिलेंगे, उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. अन्य लोगों को 14 दिन रखने के बाद घर जाने की अनुमति होगी.