उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन सौ लोगों ने ली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को तीन सौ लोगों ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) की सदस्यता ली. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.

लोगों ने ली प्रसपा की सदस्यता
लोगों ने ली प्रसपा की सदस्यता

By

Published : Feb 2, 2021, 8:06 AM IST

बहराइच:जिले के नाजीरपुरा बगवानी मोहल्ले में सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की एक बैठक हुई. इस दौरान 300 लोग प्रसपा में शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा कि किसानों का जो आंदोलन चल रहा है उसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और यह गूंगी बहरी सरकार किसान विरोधी है और नौजवान विरोधी है. किसानों के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार मौन साध कर रखा है. सरकार ने यह काला कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है और यही किसान और नौजवान भाजपा सरकार को 2022 में कड़ा जवाब देंगे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के अमित यादव ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है और इस सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है.

सोमवार को जुबैर, छोटू मिस्तरी, राजू पचकौड़ी, नसीर असमद, मोहम्मद साकिर, अली खालिद खान, जमील मंसुरी, हजरत अली समेत तीन सौ लोगों ने प्रसपा की सदस्यता ली.

इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला महासचिव अमित यादव, जिला महासचिव डॉ. वेदप्रकाश, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शकील अहमद, अरुण रस्तोगी प्रदेश सचिव व्यापार सभा, सियाम पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, प्यारे लाल, रोहित मिसरा समेत पार्ती के तमाम कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details