बहराइच: बहराइच में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के गोलवा घाट पुल के पास हुआ. यहां पर रोडवेज की बस को ओवरटेक करते समय बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़ कर जांच शुरू कर दी है.
तेज रफ्तार ने एक ही घर के तीन सदस्यों की ली जान, मचा कोहराम - ट्रैक्टर
दिवाली की पूर्व संध्या पर तेज रफ्तार ने एक ही परिवार के 3 लोगों की जान ले ली. हादसे के शिकार तीन लोगों में एक पिता और दो पुत्र हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेज रफ्तार ने ली जानें
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि शुक्रवार की शाम थाना कैसरगंज के ग्राम मोहरी कला निवासी व्यक्ति अपने दो पुत्रों के साथ बाइक पर से शहर खरीदारी करने जा रहे थे. गोलवा घाट पुल के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय दूसरी तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है. तीन मौतों से पूरा परिवार सदमे में है. रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.